गर्भवस्था में माँ द्वारा अपनायी गयी अच्छी आदतें, शिशु पर बहुत ही अच्छा प्रभाव डालती हैं। हमने यहाँ ऐसी ही 8 सरल आदतें बताई है जो गर्भवती पूरी गर्भावस्था में फॉलो करें तो उनका शिशु स्वस्थ, सुन्दर और बुद्धिमान बनने के संभावना बहुत बढ़ जाती है। यह ज़रूर ध्यान रखें की इन आदतों को सच्चे मन और ईमानदारी से अपनाएं न की एक बोझ की तरह, तभी आपके शिशु तक इन आदतों का सकारात्मक असर पहुंचेगा।