बुद्धिमान बच्चा बनाने का राज

आज ये विज्ञान सिद्ध कर चुका है कि गर्भस्थ शिशु  के दिमाग का 70% विकास गर्भवस्था में ही हो जाता है। माता अगर प्रयत्न करे तो वो शिशु की दिमाग को बहुत अधिक तेज़ और प्रभावशील बना सकती है। इसके लिए माताओं को निरंतर क्रिएटिव काम करते रहना चाहिए तथा पहेलियाँ भी हल करनी चाहिए।

दिमाग के दो भाग होते हैं - लेफ्ट और राईट। दोनों के विकास के लिए आपको क्या क्या करना चाहिए जिससे आपका शिशु एक अत्यधिक बुद्धिमत्ता प्राप्त करे, यह आपको इस विडियो में जानने को मिलेगा।

Related Videos


See all Videos