श्रीमद्भागवत गीता में बताया गया है कि इस सृष्टि में प्रत्येक जीव का जीवन उसके स्वयं के कर्मफल के आधार पर ही संचालित होता है। इतना सीधा सा वाक्य पर समझने में अति कठिन। श्री कृष्ण जी के सखा उद्धव द्वारा ऐसे ही कुछ सरल परंतु अति महत्वपूर्ण संवाद किया गया। जिसे उद्धव गीता के नाम से बताया गया। आज शिशु को सुनाए यही प्रेरणापद संवाद।
उद्धव गीता श्री कृष्ण और उनके सेवक श्री उद्धव जी के बीच का एक बेहद रोचक संवाद है जो पांडवों के वनवास जाने का कारण बताता है। साथ ही यह जीवन जीने का सही मार्ग दिखाते हुए भगवान की भक्ति करना सिखाता है। जानिए कौन थे उद्धव और उन्होंने कौनसे प्रश्न श्री कृष्ण से पूछे।